काली मिर्च के इन टोटकों से बढ़ जाएगा बैंक बैलेंस


By Prakhar Pandey25, Aug 2023 08:46 AMnaidunia.com

किचन

किचन के मसालों में शामिल काली मिर्च खाने का स्वाद बढ़ाने का काम तो करती ही है। साथ ही इसके उपायों से आपको धन लाभ भी हो सकता है। आइए जानते हैं काली मिर्च के चमत्कारी टोटकों के बारे में।

काली मिर्च

काली मिर्च की अंदर पोटेशियम, आयरन, पिपरीन, क्रोमियम, विटामिन ए, सी, और डी ,समेत कई अन्य पोषक तत्व पाए जाते है। काली मिर्च ने सिर्फ बीमारियों के खिलाफ असरदार हैं बल्कि इसके उपायों से ग्रह दोष भी दूर होता है।

ग्रह दोष

शनि के कष्टों से छुटकारा पाने के लिए और धन लाभ के लिए काली मिर्च के टोटके आपके बेहद काम आने वाले हैं। यह टोटके आपके भाग्य को भी मजबूत करेंगे।

धन

घर में धन की कमी रहती है या आपकी आर्थिक हालात खराब हैं। तो काली मिर्च के 8 दाने लें और घर के किसी घाली कोने में जला दे। जल्द आर्थिक तंगी दूर होगी और ग्रह दोष से भी छुटकारा मिलेगा।

शनि

शनि के प्रभाव से छुटकारा पाने के लिए काले कपड़े में थोड़ी-सी काली मिर्च और 11 रुपए बांधकर जरूरतमंद को दान कर दें। शनि की ढैय्या से राहत मिलेगी।

बुरी नजर

नजर दोष से छुटकारा पाने के लिए भी काली मिर्च के 8-9 दाने को घर की खाली जगह में ले जाकर जला दें। इस उपाय को करने से बुरी नजर दूर होगी।

सफलता

मेहनत के बावजूद अगर आपको सफलता नहीं मिल पा रही है तो काली मिर्च के 5 दाने लें और 7 बार अपने सिर से घुमाकर किसी चौराहे पर जाएं और चारों दिशाओं में फेंक दें और 5वां दानां आसमान में फेंके।

उपाय

इस उपाय को करने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखना है। सीधा घर वापस लौट जाएं, सफलता में आ रही तमाम बाधाएं दूर होंगी। स्टोरी में लिखी बातें मान्यताओं पर आधारित हैं।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

पितृपक्ष में कौवे को क्यों देते हैं भोजन? जानें