करियर को मिलेगी रफ्तार, शनि दोष होगा दूर, अपनाएं काली मिर्च के ये उपाय
By Kushagra Valuskar
2023-01-11, 19:37 IST
naidunia.com
शनि दोष
एक काले कपड़े में 11 रुपये और काली मिर्च बांधकर शनि मंदिर में रख दें। ऐसा करने से शनि दोष दूर होता है।
आर्थिक तंगी
काली मिर्च के 5 दाने लेकर सिर के ऊपर से 7 बार घुमाकर किसी चौराहे पर चारों दिशाओं में फेंक देना चाहिए। एक दाने को आसमान की ओर उछालकर दें।
बाधाएं
मेन गेट पर काली मिर्च रख दें। घर से बाहर निकलते समय काली मिर्च के ऊपर से सीधे पैर रखते हुए जाएं। इस टोटके से आने वाली बाधाएं दूर होती हैं।
सुख-समृद्धि
काली मिर्च के कुछ दाने लेकर पूरे परिवार के सदस्यों के सिर के ऊपर से घुमाते हुए दक्षिण दिशा में फेंक देना चाहिए। इससे सुख-समृद्धि बढ़ती है।
Health Tips: पोषक तत्वों से भरपूर है लौकी जूस, जानें फायदे
Read More