पूर्व दिशा को देवी-देवताओं की दिशा माना जाता है। ऐसे में इस दिशा की ओर मुंह करके खाना खाने से सभी तरह की बीमारी दूर होती है।
व्यापार या नौकरीपेशा से जुड़े लोगों को पश्चिम दिशा की ओर मुंह करके भोजन करना चाहिए। घर में कोई बीमार हो तो उसे भी इस दिशा में भोजन करवाएं।
उत्तर दिशा की ओर मुंह करके खाना खाने से घर में धन की कमी नहीं होती है। घर के मुखिया को इस दिशा की ओर मुंह करके भोजन करना चाहिए।
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके भोजन करने से दरिद्रता और कंगाली आ सकती है। यह दिशा पितरों की होती है।
अगर घर में डाइनिंग टेबल पर भोजन कर रहे हैं, तो टेबल को दक्षिण या पश्चिम की दीवार तरफ रखें। कभी भी बिस्तर पर बैठकर भोजन न करें।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि घर में मेहमान आए हों, तो उन्हें दक्षिण या पश्चिम दिशा में बिठाकर खाना खिलाएं। खुद पूर्व या उत्तर दिशा में मुंह करके खाएं।