त्वचा की तरह होठों का ख्याल रखना भी जरूरी होता है। दरअसल, होठों की परत काफी पतली होती है और इसी वजह से उनकी देखभाल करने में कोई कमी नहीं छोड़नी चाहिए।
कुछ लोगों के होठों पर काले दाग नजर आते हैं। सवाल खड़ा होता है कि ऐसे दाग क्यों होते हैं और इससे किस बात का अनुमान लगाया जा सकता है।
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, होठों का रंग बदलने का मतलब है कि आप बिल्कुल हेल्दी नहीं है। चलिए जान लेते हैं कि काले होंठ किस बीमारी का संकेत देते हैं।
होठों पर काले दाग पड़ रहे हैं तो समझ लें कि यह ओरल मेलेनोमा का लक्षण है। सरल शब्दों में समझें तो यह त्वचा से जुड़ा कैंसर होता है।
इसका मतलब त्वचा पर पड़ने वाले गहरे दागों से होता है, जो आपकी स्किन से मेल नहीं खाते हैं। हाइपरपिग्मेंटेशन की समस्या आपके होठों पर भी हो सकती है।
अगर आपके होठों पर काले दाग पड़ गए हैं तो संभावना है कि आपको उत्पादों से एलर्जी हो गई है। ऐसे में होंठ पर कोई प्रोडक्ट लगाने से बचना चाहिए।
आयरन का ज्यादा सेवन करने से भी आपके होठों पर काले दाग पड़ सकते हैं। ऐसी स्थिति में बगैर समय लगाए आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
जिन लोगों के शरीर में विटामिन बी की कमी होती है, उनके होठों पर भी काले निशान पड़ जाते हैं। इससे बचने के लिए विटामिन से भरपूर फूड्स का सेवन करें।
आज हमने जाना कि होठों पर नजर आ रहे निशान का क्या कारण होता है। स्वास्थ्य से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ