ज्योतिष शास्त्र में उल्लेख है कि काले धागे का इस्तेमाल करने से बुरी नजर से बचा जा सकता है। आइए जान लेते हैं कि काले धागे को कैसे धारण करना चाहिए।
ज्योतिष शास्त्र में काले रंग को शनिदेव का प्रतीक माना जाता है। काला धागा धारण करने से आप राहु और केतु के बुरे प्रभाव से बच सकते हैं।
काला धागा पहनने के बाद जरूरी है कि शनिदेव के मंत्र का 21 बार जाप करें। ऐसा करने से आप पर शनिदेव की कृपा बनी रहेगी।
ज्योतिष शास्त्र में उल्लेख है कि शनि दोष से बचने के लिए काले धागे को पहनना चाहिए। इसके अलावा, काला धागा आपको बुरी नजर के प्रभाव से भी बचाएगा।
अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान है तो सूती या रेशम का काला धागा बांधें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी की आप पर विशेष कृपा बनी रहेगी।
काला धागा पहनने वालों को इससे जुड़े नियमों का भी ध्यान रखें। पुरुषों को काला धागा दाहिने पैर में और महिलाओं को बाएं पैर में पहनना चाहिए।
अगर आप बुरी शक्तियों से बचना चाहते हैं तो काले धागे को रविवार के दिन भैरव मंदिर में जाकर बांध लें। ध्यान रखें कि यह धागा बाएं हाथ में ही पहनें।
आपने भी जरूर देखा होगा कि ज्यादातर नवजात शिशुओं से लेकर 5 वर्ष के बच्चे को काला धागा बांधा जाता है। ऐसी मान्यता है कि काले धागे से आपके आसपास पॉजिटिव एनर्जी रहती है।