Paan ka Patta: इस पत्ते से रातों-रात बदल सकती है किस्मत


By Sahil19, Sep 2023 06:24 PMnaidunia.com

पान के पत्ते

हिंदू धर्म में पान के पत्तों को बेहद शुभ माना जाता है। पूजा-पाठ से लेकर मांगलिक कार्यक्रम में पान के पत्तों का इस्तेमाल किया जाता है।

पाने के टोटके

आज बात पान के पत्तों के कुछ चमत्कारी टोटकों की कर रहे हैं। ये उपाय आपके जीवन से जुड़ी कुछ बड़ी समस्याओं को भी दूर कर देंगे।

हनुमान जी को चढ़ाएं

शनिवार और मंगलवार के दिन पान के पत्तों को हनुमान जी को चढ़ाएं। ऐसा करने से आपकी तमाम मनोकामनाएं पूरी हो जाएंगी।

पान का दान करें

पान का दान करने से व्यक्ति को पापों से मुक्ति मिल जाती है। दरअसल, पान खाने से पाप चढ़ता है और इसे कम करने के लिए पान का दान किया जाता है।

पान से बनेंगे अटके काम

अगर आपका काम काफी समय से अटका हुआ है तो उसे पूरा करने के लिए रविवार को कोशिश करें। साथ ही, घर से बाहर जाते समय जेब में पान का पत्ता रख लें।

भोलेनाथ को चढ़ाएं पान

शिव जी को भी आप पान के पत्ते चढ़ा सकते हैं। अगर सावन के महीने में भोलेनाथ को पान का पत्ता चढ़ाया जाता है तो ज्यादा फायदा मिलता है।

विवाह की बाधा होगी दूर

अगर किसी वजह के चलते विवाह में बाधा आ रही है तो आपको पान के पत्ते की जड़ को घिस लेना होगा। वहीं, रोजाना इसका तिलक लगाएं।

मुख्य द्वार पर टांगे पान के पत्ते

घर की नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने के लिए घर के मुख्य द्वार पर पान के पत्तों को टांग सकते हैं। हालांकि, इन पत्तों को समय-समय पर बदलते रहना होगा।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

पूजा-पाठ में पति-पत्नी का साथ में बैठना क्यों माना जाता है जरूरी?