काली हल्दी के ये अचूक टोटके पैसों से भर देंगे तिजोरी


By Sahil01, May 2024 02:31 PMnaidunia.com

काली हल्दी के उपाय

हल्दी के दो प्रकार होते हैं, पीली और काली हल्दी। ज्योतिष शास्त्र में काली हल्दी से जुड़े कुछ अचूक उपाय बताए गए हैं, जो कई समस्याओं से आपको छुटकारा दिलाएंगे।

धन वृद्धि होगी

पैसों की किल्लत के लिए हल्दी के उपाय आप अपना सकते हैं। इसके लिए काली हल्दी को सिंदूर में मिलाकर रख दें। इसे लाल रंग के कपड़े में लपेटकर रख दें।

व्यापार में हानि के लिए

अगर आपको व्यापार में लगातार हानि हो रही है तो काली हल्दी के उपाय आपका बचाव करेंगे। इसके लिए काली हल्दी को पीस लें और कार्यस्थल की मशीनों पर इसका लेप लगाएं।

फिजूलखर्ची से होगा बचाव

यदि आप फिजूलखर्ची और धन न रुकने की समस्या के लिए काली हल्दी का उपाय करते हैं तो इसके लिए चांदी की डिब्बी में काली हल्दी, नागकेसर और सिंदूर मिलाकर मां लक्ष्मी की पूजा करें।

गुरुवार को करें ये उपाय

कुंडली में गुरु और शुक्र के कमजोर होने से धन संबंधित समस्याएं होने लगती हैं। इसके लिए काली हल्दी पीस लें और शुक्ल पक्ष के पहले गुरुवार के दिन तिलक लगाएं।

धन के स्थान पर रखें हल्दी

पैसों की किल्लत को दूर करने के लिए तिजोरी में काली हल्दी को पीसकर रख दें। ऐसा करने से घर में धन की आवक बढ़ने लगेगी।

मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा

काली हल्दी के उपाय अपनाने से मां लक्ष्मी की कृपा आपके ऊपर बरसेगी। धन की देवी के आशीर्वाद से आपको पैसों की तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

डिस्क्लेमर

यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यता पर आधारित है। इसके जरिए हमारी तरफ से किसी तरह का कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

काली हल्दी के उपायों को लेकर यहां हमने बात की। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

घर में मकड़ी का जाला होने से होती है पैसों की तंगी