त्योहारों के स्वाद के चलते महसूस हो रही सूजन तो इन ड्रिंक्स का करें सेवन


By Prakhar Pandey13, Nov 2023 08:28 AMnaidunia.com

त्योहारों में खानपान

त्योहारों के दौरान खानपान में लोग लापरवाही कर जाते है। आज हम आपको बताएंगे ऐसी ड्रिंक्स के बारे में जिसके सेवन से आप सूजन से राहत पा सकते है।

ब्लोटिंग

अगर आपने त्योहारों के दौरान भरपेट मिठाइयां, गुलाब जामुन और कचौड़ियों खा ली है तो ब्लोटिंग, गैस और एसिडिटी की परेशानी भी हो सकती है।

नुस्खों से पाएं आराम

त्योहारों के चलते हैवी डाइट लेना बहुत ही नॉर्मल बात है। त्योहारों के दौरान सूजन महसूस होने पर घरेलू नुस्खों की मदद से आप इस समस्या में आराम पा सकते है। आइए जानते हैं ड्रिंक्स के बारे में।

अजवाइन

अजवाइन के बीजों में शरीर को हेल्दी रखने के सभी गुण पाए जाते है। अपच, गैस, सर्दी-जुकाम, ब्लोटिंग आदि की समस्या में अजवाइन पानी आराम दिलाता है। अजवाइन, सेंधा नमक को गर्म पानी में मिलाकर खाने से 45 मिनट पहले पी लें।

धनिया, जीरा और सौंफ की चाय

पानी में जीरा, धनिया के बीज और सौंफ मिलाकर चाय बना लें। दिन भर में इसे तीन बार खाना खाने के बाद पीएं।

इलायची वाला पानी

पानी में 5 से 7 इलायची की कलियां डालकर 5 से 10 मिनट तक उबाल लें। खाने के 30 से 45 मिनट बाद इस पानी का सेवन करने से ब्लोटिंग संबंधी समस्याएं दूर होती है।

जीरा पानी

जीरा पानी बनाने के लिए पैन में पानी उबाल लें फिर जीरा डालकर इसे 5 से 7 मिनट तक पकाएं। इसके बाद इसे कप में छानकर पी लें। यह आपको एसिडिटी और सूजन संबंधी समस्याओं में आराम दिलाएगा।

पुदीने की पत्तियां

पेट संबंधी समस्याओं के लिए पुदीना भी बेहद लाभकारी माना जाता हैं। पानी में इसकी पत्तियां डालकर पीने से भी पेट संबंधी समस्याएं दूर होती है। समस्या होने पर डॉक्टर से अवश्य परामर्श करें।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

स्किन का इस तरह रखें ध्यान, फेस्टिव सीजन में चमकेगा चेहरा