नेचुरल स्किन को भी ग्लोइंग बनाया जा सकता है। इसके लिए आपको मेकअप करने की जरूरत भी नहीं होगी। बशर्ते कुछ बातों को फॉलो करना पड़ेगा।
चमकदार त्वचा के लिए स्किन केयर बेहद जरूरी है। फेस्टिव सीजन में खूबसूरत दिखने के लिए त्वचा की कई तरीके से देखभाल की जा सकती है।
सर्दी के दिनों में त्वचा को हाइड्रेट रखना किसी चुनौती से कम नहीं है। ऐसे में स्किन को चमकदार बनाने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं।
ऑफिस जाने वाली ज्यादातर महिलाएं रोजाना मेकअप करती हैं। लंबे समय तक त्वचा पर मेकअप लगाना नुकसानदायक साबित हो सकता है।
चेहरे पर नेचुरल ग्लो के लिए पर्याप्त नींद भी आवश्यक है। शरीर की थकान चेहरे पर नजर आती है, जिसकी वजह से फेस का निखार चला जाता है।
चेहरे को चमकदार बनाने के लिए साफ रखना जरूरी होता है। ऐसे में दिन ही नहीं, बल्कि रात के समय भी चेहरे को साफ करके सोना चाहिए।
फेस्टिव सीजन और सर्दियों के दौरान भी त्वचा की देखभाल के लिए आप सीरम का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसकी मदद से चेहरे पर आने वाली झुर्रियों से बचा जा सकता है।
चेहरे से डेड सेल्स को हटाने के लिए एक्सफोलिएशन भी जरूरी है। फेस्टिव सीजन के दौरान आप हर 2 से 3 हफ्ते में एक बार स्क्रब के साथ फेस को एक्सफोलिएट कर सकती हैं।