Alia Bhatt को लेकर राम कपूर की बड़ी भविष्यवाणी


By Ritesh Mishra08, Jan 2025 01:04 PMnaidunia.com

आलिया भट्ट बॉलीवुड में आज एक बड़ा नाम बन चुकी हैं। एक्ट्रेस भले ही फिल्मी परिवार से हो, लेकिन उन्होंने अपने एक्टिंग का लोहा मनवाने के लिए काफी मेहनत की है।

राज कपूर

हाल ही में एक्ट्रेश के साथ उनकी डेब्यू फिल्म में काम कर चुके राम कपूर ने उन्हें लेकर बड़ा बयान दिया है। जिसके बाद से ही उनकी यह क्लिप वायरल हो रही है।

आलिया भट्ट को लेकर राम कपूर

एक इंटरव्यू के दौरान राम कपूर ने आलिया भट्ट में दीपिका पादुकोण जैसी क्षमता नजर आती है। एक्टर ने आलिया के डेब्यू फिल्म का किस्सा भी शेयर किया।

सेट का किस्सा

राम कपूर ने सेट का एक किस्सा शेयर करते हुए कहा कि लोगों को ऐसा लगता था कि वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा को इंडस्ट्री में पैर जमाने में टाइम नहीं लगेगा और उन्हें सक्सेस पाने के बेहतर मौके मिलेंगे।

सक्सेस पाने में समय

डेब्यू के दिनों में आलिया भट्ट बहुत छोटी थीं, इसलिए लोगों को लगता था कि उन्हें बॉलीवुड में पैर जमाने में समय लगेगा।

दीपिका होंगी

सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत में राम ने कहा कि आलिया भट्ट अगर आज जैसे जा रही हैं, वैसे चलती हैं, तो आने वाले समय में वह दीपिका होंगी।

सेट पर सर

राम ने आलिया के प्रोफेशनल तौर-तरीकों की तारीफ की और कहा कि वो अपने से उम्र में छोटे निर्माताओं को भी सर कहकर बुलाती हैं।

आलिया भट्ट

राम ने कहा कि उस समय आलिया भट्ट को देखकर कोई ये नहीं कह सकता था कि वो इतने कम समय में इतना बड़ा मुकाम हासिल कर लेंगी।

इसी तरह की मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

Pushpa 2 का परचम बुलंद! छुआ ग्लोबल कमाई का जादुई आंकड़ा