इन फूड्स को खाने से शरीर हो जाता है कमजोर


By Ekta Sharma09, Jun 2023 05:55 PMnaidunia.com

विटामिन बी12

बी12 एक वॉटर सॉल्युबल विटामिन है। ये खून, नसों और शरीर की मजबूती के लिए जरूरी होता है। बॉडी में इस न्यूट्रिएंट्स की कमी हो जाए तो कमजोरी हो सकती है।

इतने लोग पीड़ित

आंकड़ों के मुताबिक भारत में कम से कम 47 फीसदी लोग बी12 की कमी से पीड़ित है और केवल 26 फीसदी आबादी में ही इसका स्तर ठीक पाया गया है।

हेल्दी फूड्स

ज्यादातर हेल्थ एक्सपर्ट विटामिन बी 12 वाले फूड्स के सेवन की सलाह देते हैं। लेकिन 3 तरह की चीजों के सेवन से एट्रोफिक या क्रोनिक गैस्ट्राइटिस होती है।

विटामिन B12 की कमी

जिससे हाइड्रोक्लोरिक एसिड और इंट्रिन्सिक फैक्टर कम होने लगता है। यही कारण है कि शरीर में विटामिन बी12 की कमी होने लगती है।

स्वीट फूड

स्वीट फूड को डायबिटीज और मोटापे से बचने के लिए खुद से दूर रखा जाता है। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि शरीर में विटामिन बी12 बना रहे तो इन चीजों का सेवन न करें।

मिर्च-मसाला

भारत की कई रेसेपीज में मिर्च-मसाला का तड़का लगाया जाता है, ताकि इसके टेस्ट में इजाफा हो सके। जो लोग इसका ज्यादा सेवन करते हैं, उनकी बॉडी से विटामिन बी12 कम होने लगता है।

शराब

शराब हमारे शरीर के लिए भी काफी नुकसानदेह मानी जाती है। मदिरा के सेवन से शरीर में विटामिन बी12 की कमी होने लगती है।

जानिए मूंग दाल का पानी पीने के फायदे