बॉडी पालिसिंग आप के ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है और इसी वजह से आप की स्किन और अधिक बढ़िया व फ्लोलेस दिखती है।
बॉडी पॉलिशिंग करने से आप के स्किन पर जमी गन्दगी, धूल व पिंपल्स हट जाते है और ब्लैकहेड्स से भी स्किन को मुक्त करता है। इससे आपकी त्वचा में ग्लो बढ़ता है।
बॉडी पॉलिशिंग आप के दिमाग को रिलैक्स करती है और आप को बॉडी को एक ताजगी प्रकार करता है। इससे आप चुस्त तुरुस्त महसूस करते हैं।
बॉडी पॉलिशिंग आप की स्किन को मॉइश्चराइज करता है, आप की झुर्रियां व फाइन लाइन भी कम करता है। बॉडी पॉलिशिंग से आपकी त्वचा में नमी रहती है। इससे स्किन सूखी नहीं रहती।
धूप की वजह से चेहरे सहित शरीर पर कालापन यानि टेनिंग हो जाती है। बॉडी पॉलिशिंग से शरीर का कालापन दूर होता है और टैनिंग दूर हो जाती है। इससे चेहरा व शरीर दमकने लगता है।
बॉडी पॉलिशिंग आप की स्किन को डिटॉक्सिफाई करती है और आप को ड्राई स्किन से भी बचाता है। ऐसे में आपकी त्वचा हमेशा नरम व मुलायम रहती है। रूखी नहीं होती।
बॉडी पॉलिशिंग से स्किन की नई ग्रोथ को प्रोत्साहित होती है और डैड स्किन को साफ करता है। ऐसे में स्किन के पुराने व मृत कोशिकाएं हट जाती हैं और नई कोशिकाएं ग्रोथ करती है।