बाॅडी पॉलिशिंग से आता है त्वचा में ग्लो, झुर्रियां भी होती है खत्म


By Anil Tomar23, Jun 2023 11:32 AMnaidunia.com

बेहतर होता है ब्लड सर्कुलेशन

बॉडी पालिसिंग आप के ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है और इसी वजह से आप की स्किन और अधिक बढ़िया व फ्लोलेस दिखती है।

स्किन से गंदगी व धूल हटाती है

बॉडी पॉलिशिंग करने से आप के स्किन पर जमी गन्दगी, धूल व पिंपल्स हट जाते है और ब्लैकहेड्स से भी स्किन को मुक्त करता है। इससे आपकी त्वचा में ग्लो बढ़ता है।

करती है रिलैक्स

बॉडी पॉलिशिंग आप के दिमाग को रिलैक्स करती है और आप को बॉडी को एक ताजगी प्रकार करता है। इससे आप चुस्त तुरुस्त महसूस करते हैं।

स्किन को करती है मॉइश्चराइज

बॉडी पॉलिशिंग आप की स्किन को मॉइश्चराइज करता है, आप की झुर्रियां व फाइन लाइन भी कम करता है। बॉडी पॉलिशिंग से आपकी त्वचा में नमी रहती है। इससे स्किन सूखी नहीं रहती।

धूप से होने वाले नुकसान को रोकती है

धूप की वजह से चेहरे सहित शरीर पर कालापन यानि टेनिंग हो जाती है। बॉडी पॉलिशिंग से शरीर का कालापन दूर होता है और टैनिंग दूर हो जाती है। इससे चेहरा व शरीर दमकने लगता है।

स्किन को करती है डिटाक्स

बॉडी पॉलिशिंग आप की स्किन को डिटॉक्सिफाई करती है और आप को ड्राई स्किन से भी बचाता है। ऐसे में आपकी त्वचा हमेशा नरम व मुलायम रहती है। रूखी नहीं होती।

स्किन की होती है नई ग्रोथ

बॉडी पॉलिशिंग से स्किन की नई ग्रोथ को प्रोत्साहित होती है और डैड स्किन को साफ करता है। ऐसे में स्किन के पुराने व मृत कोशिकाएं हट जाती हैं और नई कोशिकाएं ग्रोथ करती है।

ब्लड शुगर फौरन कम करते हैं ये खट्टे फल