डायबिटीज से पहले शरीर दिखते हैं 5 संकेत


By Arbaaj07, Aug 2023 06:13 PMnaidunia.com

डायबिटीज

आजकल की गलत लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से देश-विदेश में डायबिटीज के मरीजों की संख्या बढ़ते जा रही हैं।

लक्षण

हर बीमारियां के शुरुआत होने से पहले ही शरीर में कुछ लक्षण दिखने लगते हैं। आइए जानते हैं कि डायबिटीज होने से पहले शरीर में कौन-कौन से लक्षण दिखाई देते हैं।

भूख लगना

ज्यादा मात्रा में भूख लगना डायबिटीज का सबसे बड़ा संकेत माना जाता है। इसलिए जब ज्यादा भूख लगाने लगे, तो डॉक्टर से संपर्क करें।

धुंधलापन

डायबिटीज होने से खून में ब्लड शुगर की मात्रा बढ़ जाती है जिस कारण नसों पर प्रभाव पड़ता है और आंखें धुंधलाने लगती है।

पेशाब आना

अगर आपको बार-बार पेशाब आ रहा है, तो ये आम बात नहीं हैं। बार-बार पेशाब आना डायबिटीज का संकेत हो सकता है।

थकान

यदि उम्र से पहले ही आप शरीर में अधिक थकान महसूस कर रहे है, तो हो सकता हैं कि आपको डायबिटीज का लक्षण हो।

प्यास लगना

बार-बार प्यास लगना भी डायबिटीज का संकेत माना जाता है। अधिक मात्रा में प्यास तभी लगती है जब खून में शुगर की मात्रा बढ़ती है। 

सलाह लें

इन पांचों में से किसी एक भी समस्या से आप जूझ रहे है, तो अपने डॉक्टर से जरूर सलाह लें।

हेल्थ की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naiduni.com के साथ

आंखों में हो रही है इचिंग, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे