बॉलीवुड मूवीज में किसी भी एक्टर्स का फेरबदल हो जाना बेहद ही आम बात है। लेकिन, तकलीफ तब होती है जब हिट फिल्मों से उन्हें आउट कर दिया गया हो।
बॉलीवुड के काफी ज्यादा लोकप्रिय ऐक्टर नाना पाटनेकर इस बार Welcome 3 का हिस्सा नहीं हैं। जिसे लेकर उन्होंने काफी नाराजगी जताई है।
नाना का दर्द सोशल पर छलका और उन्होंने कहा कि मेकर्स को यह लगता है कि हम बहुत पुराने हो चुके हैं। इसलिए हमें नहीं लिया।
बता दें कि नाना पहले हीरो नहीं हैं जिन्हें इस तरह से आउट किया गया है। अक्षय कुमार, इमरान हाशमी और अरसद वारसी के साथ भी ये हुआ है।
अक्षय कुमार की फिल्म भूल भूलैया काफी ज्यादा हिट हुई थी। लेकिन, भूल भूलैया 2 में मेकर्स ने इस कास्ट के लिए कार्तिक आर्यन को लिया।
अक्षय कुमार की फिल्म भूल भूलैया काफी ज्यादा हिट हुई थी। लेकिन, भूल भूलैया 2 में मेकर्स ने इस कास्ट के लिए कार्तिक आर्यन को लिया।
इसके बाद अक्षय कुमार की जगह जॉन अब्राहम को वेलकम बैक में हीरो का रोल दिया गया। लेकिन एक बार फिर वो Welcome 3 में वापसी कर रहे हैं।
फिल्म Once Upon a time in Mumbai में इमरान हाशमी ने गजब किरदार निभाया था। लेकिन, इसके दूसरे पार्ट में अक्षय कुमार दिखे।
Jolly LLB फिल्म में अरशद वारसी के काम से लोग खूब इंटरटेन हुए, लेकिन इसके दूसरे पार्क Jolly LLB 2 में अक्षय कुमार दिखे।