बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रेखा फिल्मों के अलावा अपनी लुक्स को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। ज्यादातर इवेंट में एक्ट्रेस का मनमोहक मिजाज देखने को मिलता है।
रेखा की यह खासियत है कि वह हर पार्टी में अपने लुक से लोगों का दिल जीत लेती हैं। सभी की निगाहें रेखा की लुक पर अटक जाती हैं।
रेखा के बारे में सभी जानते हैं कि उनके पति अब इस दुनिया में नहीं है। इसके बावजूद भी एक्ट्रेस की मांग में सिंदूर जरूर नजर आता है।
रेखा के सिंदूर लगाने को लेकर ज्यादातर लोगों के मन में सवाल उठते हैं। पति की मौत के बाद सिंदूर लगाने की वजह एक्ट्रेस कई इंटरव्यू में बता चुकी हैं।
रेखा के पति मुकेश अग्रवाल की सालों पहले ही मौत हो गई थी। दरअसल, एक्ट्रेस के पति ने शादी के 11 महीने के अंदर ही आत्महत्या कर ली थी।
पति की मौत के बाद सिंदूर लगाने पर रेखा कई बार जवाब दे चुकी हैं। अभिनेत्री के मुताबिक, उन पर सिंदूर बेहद सुंदर लगता है।
रेखा का कहना है कि उन पर सिंदूर अच्छा लगता है। इसी वजह के चलते पति की मौत के बाद भी उनकी मांग में सिंदूर नजर आता है।
सिंदूर लगाने को लेकर बताए गए कारणों को लेकर भी लोग अक्सर उन्हें ट्रोल करते रहते हैं। हालांकि, फैंस हमेशा की तरह एक्ट्रेस पर भरपूर प्यार लुटाते हैं।