बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाना आसान नहीं है। किसी भी आउटसाइडर का सपना यहां आकर कामयाब होना होता है। लेकिन कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेसेज ऐसी भी हैं, जिन्होंने अपने करियर को शादी के बाद अलविदा कह दिया।
आज हम इस लेख के जरिए बॉलीवुड की कुछ ऐसी एक्ट्रेसेज के बारे में बताएंगे, जिन्होंने शादी के बाद अपने फिल्मी करियर को अलविदा कह दिया।
90 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेज में शामिल रहीं ममता ने शादी के बाद फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली। उनके बॉलीवुड छोड़ने के पीछे कई अलग-अलग कहानियां बताई जाती हैं।
अक्षय कुमार से शादी के बाद ट्विंकल खन्ना ने फिल्मों में काम करना छोड़ दिया। फिलहाल वो एक सक्सेसफुल राइटर और इंटीरियर डिजाइनर हैं।
बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस रही भाग्यश्री ने शादी के तुरंत बाद फिल्मों से दूरी बना ली। हालांकि एक्ट्रेस बाद में कुछ फिल्मों में नजर आई।
हीरो, घायल और दामिनी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की एक्ट्रेस मीनाक्षी ने अमेरिका में शादी के बाद एक्टिंग को अलविदा कह दिया।
अपने टाइम की टॉप एक्ट्रेस रही नीतू कपूर ने शादी के बाद अपने एक्टिंग करियर को छोड़ दिया था।
शादी के बाद इन एक्ट्रेसेज ने छोड़ा बॉलीवुड। इसी तरह की मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com