टीवी से लेकर फिल्मों तक में छाई हैं इंदौर की एक्ट्रेस


By Prashant Pandey2023-03-16, 15:35 ISTnaidunia.com

कलाकारों की जन्मस्थली है इंदौर

इंदौर शहर को कलाकारों की जन्मस्थली कहा जाए तो गलत नहीं होगा। गायिका लता मंगेशकर और एक्टर सलमान खान का जन्म इंदौर में हुआ। अब भी इंदौर से निकले कई कलाकार फिल्म और टीवी जगत में अपना नाम रोशन कर रहे हैं।

अंकिता लोखंडे जैन

इंदौर की अंकिता लोखंडे जैन ने पवित्र रिश्ता टीवी शो से अपनी शुरुआत की थी, इसके बाद वे झलक दिखला जा, कामेडी सर्कस और एक थी नायिका शो में भी नजर आईं।

शुभांगी अत्रे

इंदौर की शुभांगी अत्रे भाभीजी घर पर है टीवी शो से काफी फेसम हुई, इसके साथ ही उन्होंने सावधान इंडिया, दो हंसों का जोड़ा, चिड़‍िया घर, कसौटी जिंदगी की सहित कई शो में काम किया है।

गुलकी जोशी

इंदौर की गुलकी जोशी टीवी शो मैडम सर में हसीना मलिक के किरदार से काफी फेमस हुईं। लाल इश्क, पिया अलबेला, अदालत और क्राइम पेट्रोल में भी काम किया है।

आकांक्षा पुरी

इंदौर की आकांक्षा पुरी ने कैलेंडर गर्ल्स फिल्म में नंदिता मेनन का रोल अदा किया था। इसके साथ ही वे साउथ की फिल्म अमर अकबर एंथोनी और एक्शन में भी काम किया है।

हिमानी चावला

इंदौर की हिमानी चावला ने जिंदगी बदल सकता है हादसा, फीयर फाइल्स, माता की चौकी, आहट सीजन 6 में काम किया है।

Diabetes: इन पत्तियों के सेवन से फौरन कंट्रोल होगा ब्लड शुगर