लंबे ब्रेक के बाद अब बॉलीवुड के कलाकारों ने साल 2024 की दिवाली के लिए कुछ बड़ी रिलीज लाने वाले हैं।
अगले साल दिवाली पर बॉक्स ऑफिस पर एक या दो नहीं बल्कि बॉलीवुड के चार एक्टर्स एक दूसरे से टकराने वाले हैं।
ये चारों फिल्में ऐसी हैं जिनका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जानिए ये चार फिल्में कौन सी है और फिल्म में लीड एक्टर्स कौन हैं।
सिंघम के बाद अब सिंघम अगेन जल्द ही दर्शकों का मनोरंजन करने वाली है। ये फिल्म अगले साल दिवाली 2024 में रिलीज होगी। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ दीपिका पादुकोण नजर आएंगी।
कार्तिक आर्यन की भूल-भुलैया 2 फिल्म ने बीते साल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। वहीं कुछ दिन पहले ही कार्तिक ने इस फिल्म के तीसरे पार्ट का ऐलान किया है।
'भूल भुलैया 3' का ऐलान खुद कार्तिक आर्यन ने टीजर रिलीज करके किया है। इस फिल्म की रिलीज डेट के लिए भी अगले साल की दिवाली बुक की गई है।
सूरज बड़जात्या ने सलमान खान के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म 'प्रेम की शादी' का ऐलान कर दिया है। सूरज ने सलमान खान के साथ कई हिट फिल्म में काम किया है।
अगले साल दिवाली पर इन तीन फिल्मों के अलावा एक और कॉमेडी फिल्म रिलीज होगी। ये फिल्म है 'हेरा फेरी 4'। एक बार फिर अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की जोड़ी नजर आएगी।