साल 2023 बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी शानदार नजर होता हुआ आ रहा हैं, क्योंकि इस साल बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में हिट रही हैं।
इस साल कई ऐसी फिल्म सिनेमाघरों में आई है, जिसका क्रेज फैंस में काफी देखा गया है। उन फिल्मों का अब अगला पार्ट भी आना लगभग तय हैं।
शाहरुख खान की फिल्म जवान अभी तक सिनेमाघरों में छाई हुई है। फिल्म के मेकर्स ने इंटरव्यू में जवान 2 बनाने की बात कही थी।
सनी देओल की सुपरहिट फिल्म गदर 2 को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी शानदार रहा है। इस फिल्म का भी अगला पार्ट आना तय है।
आलिया और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र का अगला पार्ट भी आना पूरी तरह से तय है। फिल्म को लेकर अभी कोई डेट तय नहीं है।
शाहरुख खान ने पर्दे पर 4 साल बाद इस फिल्म से वापसी किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है। मेकर्स ने इसके भी अगले पार्ट को कंफर्म कर लिया है।
सभी फिल्मों ने घरेलू और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की हैं। ऐसे में उम्मीद है कि फिल्में पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं।
बता दें कि साल 2023 की सबसे बड़ी और तेजी से घरेलू ऑफिस पर कमाई करने वाली फिल्म शाहरुख खान की जवान बनी हुई है।