कई मेकर्स अपनी फिल्मों को ईद के अवसर पर रिलीज करना पसंद करते हैं ताकि उनकी फिल्मों की कमाई छप्पर फाड़ हो। ऐसे कई हिट हो जाती है तो कई औंधे मुंह गिर जाती है।
कल यानी 11 अप्रैल 2024 को ईद है और इस मौके पर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां रिलीज होने वाली है जिससे काफी कमाई की उम्मीद है।
आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताएंगे जो ईद के अवसर पर रिलीज होने के बाद कैसा परफॉर्म बॉक्स ऑफिस पर किया है। आइए उनके बारे में जानते हैं।
साल 2015 में ईद के अवसर पर रिलीज हुई फिल्म बजरंगी भाईजान में सलमान खान ने पवन का रोल निभाया था और इस फिल्म की कमाई दुनियाभर में 969 करोड़ रुपए हुई थी।
अगले साल फिर सलमान खान ने सुल्तान फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर 577 करोड़ रुपए कमाए।
मल्टीस्टारर फिल्म लेकर सलमान आए और ईद को इस बार लॉक कर दिया, लेकीन उसके बावजूद भी यह पिट गई और दुनियाभर में 305 करोड़ रुपए कमाए।
लॉकडाउन के बाद वापस फिल्मी दुनिया पटरी पर आई उसके बाद अजय देवगन की फिल्म रनवे 34 ईद के मौके पर रिलीज हुई लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई।
सलमान खान की एक और फिल्म किसी की भाई किसी की जान ईद के मौके पर रिलीज हुई, लेकिन इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं किया।