सोशल मैसेज पहुंचाने में सफल रही हैं ये बॉलीवुड फिल्में


By Prakhar Pandey26, Mar 2024 04:08 PMnaidunia.com

सोशल मैसेज

फिल्में समाज का आईना होती है। किसी भी फिल्म को तब सफल माना जाता है, जब वह अपना मैसेज सफलतापूर्वक दर्शकों तक पहुंचा सकें। आइए जानते है ऐसी ही बॉलीवुड फिल्मों के बारे में।

जॉली एलएलबी 2

जॉली एलएलबी और जॉली एलएलबी 2 दोनों ही फिल्मों में न्यायालय को लेकर एक अच्छा सोशल मैसेज दिया गया है। यह फिल्म लोगों के न्याय के प्रति भरोसे को और मजबूत करती है।

टॉयलेट: एक प्रेम कथा

अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर स्टारर टॉयलेट: एक प्रेम कथा में भी घर में बाथरूम होने के महत्व को बताया गया है। इस मूवी में घर में शौचालय होने के महत्व को बताया गया है।

पीके

पीके फिल्म बेहद मनोरंजक अंदाज में अंध विश्वास को चुनौती देती है और आलोचनात्मक सोच को प्रोत्साहित करती है। आमिर खान स्टारर इस फिल्म को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था।

पिंक

पिंक फिल्म तीखी सामाजिक हकीकत और महिलाओं के प्रति पुरुषों और महिलाओं के प्रति महिलाओं के दोहरे मानदंड को दिखाती है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू अहम किरदार में है।

तारे जमीन पर

आमिर खान स्टारर तारे जमीन पर अभिभावकों, साथियों के साथ-साथ शिक्षकों को भी सबक सिखाता है कि अपने बच्चे या छात्र के साथ कैसा व्यवहार करें। सच्चे मायनों में यह फिल्म समाज के लिए एक आइना है।

3 इडियट्स

3 इडियट्स एक आइकॉनिक फिल्म है। यह फिल्म प्रामाणिक शिक्षा का महत्व, रटने का नकारात्मक प्रभाव, और व्यक्तिगत और शैक्षिक विकास को दर्शाती है। आमिर खान स्टारर यह फिल्म इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे 3 दोस्तों की भी कहानी है।

छिछोरे

नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित छिछोरे यह मैसेज देती है कि ‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपको किसी ने क्या नाम दिया है, एकमात्र टैग जो मायने रखता है वह वह टैग है जो आप खुद को देते हैं’।

अगर आपको सोशल मैसेज पर आधारित फिल्मों से जुड़ी यह स्टोरी पसंद आई तो ऐसी ही एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

इन एक्ट्रेसेस ने पति के साथ मनाई पहली होली