इस 1 अद्भुत पौधे को घर में लगाएं, दूर भागेंगी ये बीमारियां


By Prakhar Pandey26, Jul 2023 04:32 PMnaidunia.com

पौधा

बुखार, खांसी जैसी तमाम अन्य बीमारियों के खिलाफ बोरेज का पौधा बेहद लाभकारी माना जाता है। आइए जानते हैं बोरेज के पौधे के उपयोग से दूर भागने वाली बीमारियों के बारे में।

बोरेज का पौधा

बोरेज का पौधा औषधीय गुणों से भरपूर होता है। बोरेज पौधे की फूल और पत्तियां कई बीमारियों के खिलाफ बेहद फायदेमंद होती है। 

खांसी-जुकाम

खांसी जुकाम और कफ की समस्या में बोरेज पौधे की पत्तियां और फूल बेहद लाभकारी होता है। इसके सेवन से आपको जल्द खांसी-जुकाम की समस्या में राहत मिलती है।

इम्यूनिटी

इंडियन बोरेज का पौधा न सिर्फ खांसी जुकाम के खिलाफ फायदेमंद बल्कि इसके सेवन से आपकी इम्यूनिटी स्ट्रांग होती है। साथ ही पेट के कीड़े की समस्या भी ठीक होती है।

बदहजमी

गलत लाइफस्टाइल और अनहेल्दी खानपान के सेवन से बदहजमी हो सकती है। ऐसे में बोरेज का पौधा बदहजमी की समस्या में भी बेहद लाभकारी होता है।

सिरदर्द और बुखार

बुखार और सिरदर्द की समस्या होना बेहद आम बात होती है। बोरेज पौधे की पत्तियां और फूल के सेवन से जल्द आपको सिरदर्द और बुखार की समस्या में राहत मिलेगी।

कैसे लगाएं पौधा?

बोरेज के पौधे को बीज के माध्यम से लगाया जाता है। इसे लगाने के लिए आपको खाद, बोरेज पौधे की बीज, गमला और पानी की जरूरत पड़ेगी।

ग्रोथ

पौधे की ग्रोथ देखने के लिए समय-समय पर इसमें पानी और जरूरत पड़ने पर खाद डालते रहें। 4-6 महीनों के भीतर पौधों में फूल खिलने लगेंगे। स्टोरी में लिखी बातों पर आयुर्वेदिक एक्सपर्ट से पूछकर ही अमल करें।

हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

रोज 1 आंवला खाने से दूर होंगी ये 5 परेशानियां