ब्रेन ट्यूमर के ऐसे लक्षण जिन्हें न करें नजरअंदाज


By Prakhar Pandey08, Jun 2023 01:57 PMnaidunia.com

ब्रेन ट्यूमर

ब्रेन ट्यूमर दिमाग में होने वाली एक बेहद गंभीर बीमारी हैं। आइए जानते हैं ब्रेन ट्यूमर के लक्षणों के बारे में।

ट्यूमर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हर साल भारत में करीब 20 हजार से ज्यादा लोग इस बीमारी का शिकार होते हैं और इससे कई लोगों की जान भी चली जाती हैं।

लक्षण

ब्रेन ट्यूमर होने पर आपको शरीर में कई प्रकार के लक्षण देखने को मिलेंगे। ट्यूमर होने के नॉर्मल लक्षणों में दौरे पड़ना, लकवा मार देना, फोकस में कमी आना, सिरदर्द आदि शामिल हैं।

रोशनी

आंखों की रोशनी चले जाना या दूर का न दिखाई देना और धुंधला दिखाई देना भी ब्रेन ट्यूमर होने का लक्षण हो सकते हैं। यह आपकी आपकी आंखों की लोकेशन और उसके साइज पर भी डिपेंड करता हैं।

खुशबू न आना

अगर आपकी किसी चीज को सूंघने की शक्ति भी कम या खत्म हो रही हैं तो इसकी वजह ब्रेन के फ्रंटल लोब में ट्यूमर का उत्पन्न होना हो सकता हैं।

डिप्रेशन

50 से ज्यादा उम्र के लोगों में अगर डिप्रेशन की बीमारी में दवाइयों का असर नहीं हो रहा हैं तो इसकी एक वजह ब्रेन ट्यूमर भी हो सकती हैं।

फ्रंटल लोब

फ्रंटल लोब में ट्यूमर होने की स्थिति में भी डिप्रेशन के लक्षण आने लग जाते हैं। ऐसे समय में अवसाद के खिलाफ दवाइयां भी बेअसर हो जाती हैं।

सुनने में दिक्कत

श्रवण तंत्रिका के आसपास यानी सेरेबेलर-पोंटीन कोण में ट्यूमर होने की स्थित में आपको सुनने में दिक्कत आनी भी शुरू हो जाती हैं। लक्षण दिखने पर डॉक्टर से बिना परेशान हुए परामर्श जरूर कर लें।

हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

जानिए मछली खाने के 5 जबरदस्त फायदे