कांच सभी के घर में तो होता ही हैं। आइए जानते हैं अगर किसी कारणवश या जल्दी में अगर कांच टूट जाए तो वह शुभ होता हैं या अशुभ।
हिंदू धर्म में वैसे तो किसी चीज का टूटना या खंडित होना ही अशुभ माना जाता हैं। ऐसा माना जाता हैं कि अगर आप टूटी हुई वस्तु घर में रखते हैं तो उससे सकारात्मकता आती हैं।
घर में लगभग हर किसी के शीशा तो होता ही हैं। लेकिन अगर वो कभी टूट जाए तो आपके दिमाग में यह जरूर आता होगा कि कही ये अशुभ तो नहीं।
शीशे के टूटने का एक मतलब यह भी होता हैं कि कोई संकट जो आप पर आने वाला था वो उस शीशे के टूटने से खत्म हो गया हैं। ऐसे में अगर आप पर आने वाला संकट टलता हैं तो इसका मतलब हैं की यह शुभ हैं।
अगर खिड़की दरवाजे पर लगा कांच टूट जाता हैं या उसमें अचानक दरार पड़े जाए तो जान लें कि जल्द आपको किसी बड़ी परेशानी का सामना करना हैं।
टूटा हुआ शीशा कभी भी घर में न रखें। ऐसा करने से घर में विपदा बनी रहती हैं और आगे चलकर आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं।
टूटे हुए शीशे को घर में न रखने की वजह यह हैं कि जब वह टूटता हैं तो आप पर आने वाली मुसीबतों को ले लेता हैं। ऐसे में खंडित शीशे को घर में रखने से मुसीबत के आने का खतरा बना रहता हैं।
अगर आपके घर के शीशे में दरार मात्र भी आ गई हैं या वो टूट गया हैं तो उसमें अपना चेहरा न देखे वरना अपशगुन होगा।