बाथरूम में न रखें इन 4 रंगों की बाल्टी, वरना पैसों की होगी किल्लत


By Sahil01, Mar 2024 11:00 AMnaidunia.com

बाथरूम में बाल्टी

नहाने के लिए सभी बाथरूम में बाल्टी का इस्तेमाल करते हैं। वास्तु शास्त्र में बाल्टी को रखने से जुड़े कुछ नियमों के बारे में भी बताया गया है।

वास्तु दोष

बाथरूम के अंदर गलत रंग की बाल्टी रखने से वास्तु दोष पैदा होता है। इस वजह से जरूरी हो जाता है कि आपको बाल्टी के लिए शुभ और अशुभ रंगों का पता होना चाहिए।

इन रंगों की बाल्टी न रखें

प्रसिद्ध ज्योतिषी परदुमन सूरी का कहना है कि बाथरूम के अंदर कभी भी सफेद, लाल, हरे या पीले रंग की बाल्टी नहीं रखनी चाहिए।

पैसों की होगी किल्लत

धार्मिक मान्यता के अनुसार, इन रंगों की बाल्टी बाथरूम में रखने से पैसों की किल्लत होने लगती है। आर्थिक स्थिति को मजबूत रखने के लिए बाथरूम से जुड़ी यह गलती करने से बचने की कोशिश करें।

रिलेशनशिप में आएगी समस्या

शायद आपको अंदाजा भी नहीं होगा कि बाथरूम में गलत रंग की बाल्टी रखने का असर रिलेशनशिप पर पड़ता है। इसकी वजह से कपल के बीच झगड़ा भी होने लगता है।

बाल्टी का शुभ रंग

ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, बाथरूम में नीले रंग की बाल्टी रखना शुभ होता है। इस वजह से आपको इसी रंग की बाल्टी को बाथरूम में रखना चाहिए।

खाली न रखें बाल्टी

ज्यादातर लोग यह गलती कर बैठते हैं कि बाथरूम में खाली बाल्टी रख देते हैं। हालांकि, बाल्टी को हमेशा भरकर रखना ही शुभ माना जाता है।

बाथरूम का दोष होगा दूर

वास्तु दोष को दूर करने के लिए बाथरूम में बाल्टी रखने से जुड़े नियमों का पालन करें। ऐसा करने वालों के घर पर कभी दोष नहीं लगता है।

आज हमने जाना कि बाथरूम में किस रंग की बाल्टी नहीं रखनी चाहिए। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

सूर्य को जल देने का शुभ समय क्या है?