वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अपना पांचवा बजट पेश किया। आइए जानते हैं आम बजट में क्या सस्ता क्या महंगा हुआ।
बजट में खिलौने, साइकिल और ऑटोमोबाइल देसी मोबाइल सस्ते होने की घोषणा की गई है। बैटरी पर भी आयात शुल्क घटा दिया गया है।
विदेशी इलेक्ट्रिक चिमनी महंगी हो गई है, अब इस पर सीमा शुल्क 13 फीसदी कर दिया गया है। विदेश से आने वाली चांदी से बनी चीजें महंगी होगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में सिगरेट पर भी टैक्स बढ़ा दिया है। इसके अलावा सोना, चांदी, प्लेटिनम भी महंगा हो गया है।
इलेक्ट्रॉनिक वाहनों में लगने वाली बैटरी से कस्टम ड्यूटी हटा दी गई और मोबाइल फोन में इस्तेमाल होने वाली लिथियम बैटरी पर सीमा शुल्क हटाया गया है।
मोबाइल पुर्जों और कैमरा लेंसों के आयात शुल्क में छूट का प्रावधान। हरित मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए आयात सीमा शुल्क में छूट।