Suhani Shah: कौन है सुहानी शाह, जो पढ़ लेती हैं सबका दिमाग
By Prashant Pandey
2023-01-31, 15:35 IST
naidunia.com
माइंड रीडर सुहानी शाह
इंटरनेट मीडिया पर मशहूर सुहानी शाह का जन्म 29 जनवरी 1990 को उदयपुर में हुआ था, वे खुद को माइंड रीडर और हिप्नोथेरेपिस्ट बताती हैं।
सात साल की उम्र में पहला शो
सुहानी शाह ने सात साल की उम्र में अपना पहला शो अहमदाबाद में किया था, उन्हें जादू परी की उपाधि दी गई है।
पहली क्लास के बाद स्कूल नहीं गईं
सुहानी शाह कहती हैं कि वे पहली क्लास के बाद स्कूल नहीं गई, माइंड रीडिंग की कला उनके लिए पैंशन थी, इसी पर उनका पूरा फोकस रहा।
पांच किताबें लिख चुकी हैं
सुहानी शाह अब तक माइंड रीडिंग पर पांच किताबें लिख चुकी है, वे इसकी ट्रेनिंग भी देती हैं। कई देशों में वे अपने शो कर चुकी हैं।
इंटरनेट मीडिया पर हैं फेमस
सुहानी शाह के इंस्टाग्राम पर 10 लाख से ज्यादा फालोअर हैं, वहीं अपने यूट्यूट चैनल पर वे कईं सेलेब्रिटीज का माइंड रीड कर चुकी हैं।
Holashtak 2023: जानिए कब लगेंगे होलाष्टक, भूलकर भी ना करें ये 6 काम
Read More