इंटरनेट मीडिया पर मशहूर सुहानी शाह का जन्म 29 जनवरी 1990 को उदयपुर में हुआ था, वे खुद को माइंड रीडर और हिप्नोथेरेपिस्ट बताती हैं।
सुहानी शाह ने सात साल की उम्र में अपना पहला शो अहमदाबाद में किया था, उन्हें जादू परी की उपाधि दी गई है।
सुहानी शाह कहती हैं कि वे पहली क्लास के बाद स्कूल नहीं गई, माइंड रीडिंग की कला उनके लिए पैंशन थी, इसी पर उनका पूरा फोकस रहा।
सुहानी शाह अब तक माइंड रीडिंग पर पांच किताबें लिख चुकी है, वे इसकी ट्रेनिंग भी देती हैं। कई देशों में वे अपने शो कर चुकी हैं।
सुहानी शाह के इंस्टाग्राम पर 10 लाख से ज्यादा फालोअर हैं, वहीं अपने यूट्यूट चैनल पर वे कईं सेलेब्रिटीज का माइंड रीड कर चुकी हैं।