वक्री अवस्था में बुध होंगे अस्त, 3 राशियों की जीवन में आएगा तूफान


By Shivansh Shekhar13, Mar 2024 03:30 PMnaidunia.com

अप्रैल का महीना

अप्रैल का महीना राशियों के लिए बेहद ही अशुभ होने जा रहा है। खासकर उनके लिए जो वर्तमान में शनि की साढ़ेसाती और ढैया से प्रभावित हैं।

कार्यों पर असर

ज्योतिषविदों के मुताबिक करीब 27 दिन ऐसे आने वाले हैं, जब बुध का प्रभाव कई राशि के जातकों पर काफी बुरी तरह से पड़ने वाला है।

बुध होगें अस्त

बता दें कि 4 अप्रैल को बुध अस्त होने वाले हैं। इस तिथि से अगले 27 दिनों तक बुध मंथर गति से चलने वाले हैं। इस कारण उनके प्रभाव में कमी आएगी।

इन राशियों पर असर

बुध का असर मेष, वृषभ एवं कर्क राशि के जातकों पर देखने को मिलेगा और कई कार्यों में बाधा आने की उम्मीद है। आइए हम आपको विस्तार से बताते हैं।

सूर्य के कारण राहत

इन राशियों को सूर्य के कारण राहत मिलने वाली है। शास्त्रों के मुताबिक जब भी कोई ग्रह सूर्य के निकट पहुंचता है तो वह अस्त हो जाता है।

04 अप्रैल से 1 मई तक

ज्योतिषों का यह कहना है कि 4 अप्रैल से लेकर 1 मई तक लगभग 27 दिन तक इन 3 राशियों के जातकों को मुश्किलें मिलने वाली है।

परेशानियों में इजाफा

ऐसे में कोई भी अधूरा कार्य इन राशियों के पूरा नहीं होने वाला है। साथ ही आपार सफलता मिलने की उम्मीद नहीं है और पैसों की बरसात नहीं हो सकती है।

डिसक्लेमर

इस लेख में दी गई सभी जानकारियां एक सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

घर में लगाने वाली 7 दौड़ते घोड़ों की तस्वीर कैसी होनी चाहिए?