ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध 31 मार्च को मेष राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। बुध के गोचर से कुछ राशि के जातक ऐसे हैं, जिनके घर के खाली धन भंडार भी भर जाएंगे।
स्वामी बुध इस राशि की किस्मत खोल देंगे। सोच-समझ कर किए गए काम में सफलता हासिल होगी। बिजनेस में लाभ मिलेगा। लंबी यात्रा में जाने का मौका मिल सकता है।
इस राशि के जातकों को हर बिजनेस और नौकरी में विशेष लाभ मिलेगा। लंबे समय से अटके हुए काम पूरे होंगे। आत्मविश्वास बढ़ेगा, जिससे हर काम को आसानी से करने में मदद मिलेगी।
इस राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। बिजनेस को बढ़ाना लाभकारी सिद्ध होगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। नए-नए लोगों से मुलाकात होगी, जो बिजनेस या फिर नौकरी में बढ़ाने में आपकी मदद कर सकते हैं।
इस राशि के जातकों को संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है। विद्यार्थियों को उनकी मेहनत का शुभ फल मिलेगा। करियर में उत्साह के साथ आगे बढ़ेंगे।