हरी इलायची खाने से कौन सा ग्रह मजबूत होता है?


By Ayushi Singh25, Aug 2024 08:02 PMnaidunia.com

रसोई में इलायची का प्रयोग खाने में स्वाद और खुशबू बढ़ाती है,लेकिन इसके कई उपायों से जीवन में आ रही समस्याओं से भी छुटकारा पाया जा सकता है। आइए जानते हैं कि हरी इलायची खाने से कौन सा ग्रह मजबूत होता है-

बुध ग्रह

जिन लोगों के कुंडली में बुध ग्रह कमजोर हैं, उन लोगों को रोजाना हरी इलायची खानी चाहिए। इससे कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होता है।

कर्ज से मुक्ति

अगर लंबे समय से कर्ज में चल रहे हैं, तो लाल कपड़े में 4 इलायची को बांधकर पर्स में रखने से कर्ज से जल्दी छुटकारा पाया जा सकता है।

होता है धन लाभ

अगर किसी प्रकार से जीवन में धन लाभ चाहते हैं, तो 3 इलायची को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखने से धन लाभ होता है।

टिकते हैं पैसे

अगर घर में पैसे नहीं टिकते हैं,तो किसी गरीब को इलायची दान करने से घर में पैसों की बचत होगी और बरकत भी बनी रहेगी।

दूर होती है परेशानियां

अगर जीवन में लंबे समय से किसी परेशानी का सामना कर रहे है, तो हरी इलायची खाने से सारी परेशानियां दूर होने लगती है।

मिलती है सफलता

अगर जीवन में मेहनत करने के बाद भी सफलता हाथ नहीं लग रही है, तो लाल कपड़े में 5 इलायची को बांधकर रखने से सफलता मिल सकती है।

हरी इलायची खाने से बुध ग्रह मजबूत होता है। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

तिजोरी पैसों से भरने के लिए अपनाएं ये उपाय