घी के दीपक में काली मिर्च डालकर जलाने से क्या होता है?


By Sahil12, Apr 2024 12:42 PMnaidunia.com

घी का दीपक

हिंदू धर्म में दीपक जलाने का खास महत्व माना जाता है। दीपक में तेल की जगह घी डालकर जलाना ज्यादा शुभ होता है।  

काली मिर्च डालकर जलाएं

ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि घर के अंदर घी के दीपक में काली मिर्च डालकर भी जला सकते हैं। इसका सकारात्मक असर आपके जीवन पर पड़ेगा।

काली मिर्च के उपाय

वैसे तो सभी की किचन में काली मिर्च मौजूद होती है। ज्योतिष में इससे जुड़े उपायों को करना लाभकारी माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि काली मिर्च के टोटके करने से जिंदगी की परेशानियां दूर हो जाती हैं।

शत्रु होंगे प्राजित

यदि आप घर के मंदिर में काली मिर्च और घी का दीपक जलाते हैं तो आपके शत्रु प्राजित हो जाएंगे। इतना ही नहीं, दुश्मन आपका अहित भी नहीं कर पाएंगे। 

कार्यों में मिलेगी सफलता

जिन लोगों को कार्यों में लगातार असफलता मिल रही है उन्हें घी के दीपक में काली मिर्च डालकर जलानी चाहिए। मान्यता के अनुसार, ऐसा कुछ दिनों तक लगातार करने से कार्यों में सफलता खुद मिलने लगेगी।

नकारात्मक ऊर्जा होगी समाप्त

यदि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास है तो काली मिर्च और घी का दीपक जलाएं। इस उपाय की मदद से नकारात्मकता का असर खत्म हो जाएगा।

पैसों से भरी रहेगी जेब

ऐसा माना जाता है कि काली मिर्च को घी के दीपक में डालकर जलाने से पैसों की तंगी दूर हो जाती है। इतना ही नहीं, धन हानि का खतरा भी कम हो जाता है। 

डिस्क्लेमर

यहां दी गई जानकारी सामान्य और धार्मिक मान्यता पर आधारित है। हमारी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की जा रही है।

यहां हमने जाना कि घी के दीपक में काली मिर्च डालकर जलाने से क्या होता है। इस तरह की अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

पानी और कपूर के इस उपाय से खुल जाएगी बंद किस्मत