छाछ में डालकर पिएं पुदीना, पेट रहेगा चंगा


By Sahil16, Apr 2024 01:13 PMnaidunia.com

गर्मियों में पिएं छाछ

गर्मी के दिनों में पेट का ख्याल रखना जरूरी होता है। पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने के लिए गर्मियों में छाछ पीना फायदेमंद होता है। 

पेट के लिए पुदीना फायदेमंद

पेट की सेहत के लिए पुदीना को भी फायदेमंद माना जाता है। इसका सेवन करने से पेट में गर्मी बनने जैसी समस्या दूर हो जाती है।

छाछ में डालकर पिएं पुदीना

पाचन तंत्र को दुरुस्त बनाने के लिए छाछ में पुदीना डालकर भी आप पी सकते हैं। आइए गर्मियों में इसे पीने के फायदों को लेकर बात कर लेते हैं।

पुदीना के पत्तों का रस निकालें

इसके लिए आप पुदीना के 10 से 15 पत्तों का रस निकालकर छाछ में डालकर पी सकते हैं। इसके अलावा, पुदीना के पत्तों का सीधे तौर पर भी आप छाछ के साथ सेवन कर सकते हैं।

काली मिर्च और नमक डालकर पिएं

यदि आप छाछ को ज्यादा टेस्टी बनाना चाहते हैं तो इसमें थोड़ी काली मिर्च और नमक डालकर पिएं। यदि आप चाहे तो खाली पुदीना के पत्तों और छाछ का भी सेवन कर सकते हैं।

6 दिनों में दिखेगा असर

हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि छाछ में पुदीना डालकर पीने का सकारात्मक असर पेट की सेहत पर पड़ेगा। इसका प्रभाव आपको एक सप्ताह से कम समय में देखने को मिल सकता है।

पेट में नहीं बनेगी गैस

यदि आपको पेट में गैस बनने की समस्या का सामना करना पड़ता है तो छाछ में पुदीना डालकर पिएं। ऐसा करने से आपको एसिडिटी की परेशानी नहीं होगी।

लिवर बनेगा मजबूत

छाछ में पुदीना डालकर पीने से लिवर को मजबूत बनाने में भी मदद मिलती है। इतना ही नहीं, इसका असर आपकी ओवरऑल हेल्थ पर भी पड़ता है।

यहां हमने छाछ में पुदीना डालकर पीने के फायदों को लेकर बात की। इस तरह की अन्य हेल्थ से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

गर्मी में करें लौकी का सेवन, सेहत को होंगे ये 5 फायदे