हिंदू धर्म का महत्वपूर्ण त्योहार चैत्र नवरात्रि चल रहा है। नवरात्रि के नौ दिनों में माता रानी की पूजा की जाती है और व्रत रखा जाता है।
चैत्र नवरात्रि में व्रत रखने से माता रानी भक्तों से प्रसन्न होती है, लेकिन इसके साथ ही खानपान का भी ख्याल रखना होता है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हिंदू धर्म में व्रत रखने के दौरान सात्विक भोजन करने की सलाह दी जाती है। सात्विक भोजन करने से व्रत नहीं खत्म होता है।
कुछ लोग के दिमाग में सवाल आता रहा हैं कि चैत्र नवरात्रि के अगर व्रत रखें, तो टमाटर खाने से व्रत टूट तो नहीं जाएगा?
शास्त्रों के अनुसार, व्रत के दौरान सात्विक भोजन किया जा सकता है। दरअसल, टमाटर सात्विक भोजन में ही शामिल है इसलिए खाया जा सकता है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, चैत्र नवरात्रि में लहसुन, प्याज, और तामसिक भोजन को नहीं खाना चाहिए। तामसिक भोजन करने से व्रत टूट सकता है।
लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।
चैत्र नवरात्रि में टमाटर खाया जा सकता है। धर्म और अध्यात्म की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ