By Prakhar Pandey2023-04-12, 16:12 ISTnaidunia.com
अच्छी सेहत
अच्छी सेहत के लिए और शरीर में प्लेटलेट्स कम होने की स्थिति में आपको पपीता के सेवन की सलाह दी जाती हैं। लेकिन क्या आपको पता हैं कि प्रेग्नेंसी में पपीता क्यों नहीं खाना चाहिए।
प्रेग्नेंसी
किसी भी महिला के लिए प्रेग्नेंसी का समय बेहद कठिनाइयों भरा होता हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाएं हर चीज का ख्याल रखती हैं।
खानपान
खानपान पर महिलाओं का विशेष ध्यान रहता हैं, खानपान को लेकर लोग अक्सर सलाह देते रहते हैं कि क्या खाएं और क्या न खाएं। लेकिन कच्चे पपीते का सेवन प्रेग्नेंसी में बेहद खतरनाक हो सकता हैं।
पपीता
गर्भावस्था में पपीते का सेवन करने से बिल्कुल बचना चाहिए, इसके सेवन से करने से गर्भाशय में परेशानी हो सकती हैं।
गर्भपात
कच्चे पपीते के सेवन से गर्भपात का खतरा रहता हैं, इसमें पपेन और लेटेक्स होता हैं जो गर्भाशय के सिकुड़ना का कारण बनता हैं।
पका पपीता
कच्चे पपीते को प्रग्नेंसी के दौरान आप नहीं खा सकते हैं, हालांकि पक्के पपीते के सेवन बिल्कुल ही सुरक्षित होता हैं। बस ध्यान रखें कि वो पका हुआ हो और ताजा हो।
खाने का तरीका
ध्यान रखें कि पपीते को खाते वक्त आप उसे छील ले और उसका बीज भी निकाल लें। बीज और छिलके के साथ पपीता खाने से आपके गर्भ में पल रहे बच्चों को नुकसान हो सकता हैं।
फायदे
बिना प्रेग्नेंसी पपीता का सेवन शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता हैं। पपीते में फोलिक एसिड, पोटेशियम, बीटा कैरोटीन, विटामिन A, विटामिन B और विटामिन C पाया जाता हैं।
हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ