मरीज के आस-पास भीड़ जमा न होने दें। शांत माहौल रखें। रोगी को खुली हवा में ले जाएं।
मरीज के गले, गर्दन के आसपास तंग कपड़े खोल दें। चोट लगने से बचाएं।
कालर बटन, स्लीव्स, जूते सब खोल दें। ऐसा करने से मरीज को रिलैक्स फील होगा।
दौड़ा पड़ते ही मरीज को काबू में करने की कोशिश न करें। मरीज के सिर के नीचे नरम तकिया रखें।
रोगी को करवट देकर लिटाएं। ऐसा करने से रोगी के मुंह से थूक, झाग या उल्टी बाहर निकल जाएगी।
मुंह से निकल रहे झाग या थूक को एक कपड़े से साफ करते रहें। उलटी होने के बाद अच्छा लगेगा।
मरीज तक शुद्ध हवा आने दें। उसे ढके नहीं, इससे सांस लेने में परेशानी हो सकती है।
अगर दौरा पड़ने पर व्यक्ति गिर गया है, तो उसे करवट लेकर लिटा दें। इससे मुंह से झाग-थूक निकल जाएगा।
हर रोज नई नई टिप्स पढ़ने के लिये naidunia.com को फालो कीजिए।