Health Tips : जब पड़े मिर्गी का दौरा तो ऐसे बचाएं जान


By Dheeraj Bajpai2023-04-12, 16:05 ISTnaidunia.com

मरीज के पास भीड़ जमा न होने दें

मरीज के आस-पास भीड़ जमा न होने दें। शांत माहौल रखें। रोगी को खुली हवा में ले जाएं।

तंग कपड़े खोल दें

मरीज के गले, गर्दन के आसपास तंग कपड़े खोल दें। चोट लगने से बचाएं।

ब्लड फ्लो नहीं होगा प्रभावित

कालर बटन, स्लीव्स, जूते सब खोल दें। ऐसा करने से मरीज को रिलैक्स फील होगा।

सिर के नीचे नरम तकिया रखें

दौड़ा पड़ते ही मरीज को काबू में करने की कोशिश न करें। मरीज के सिर के नीचे नरम तकिया रखें।

रोगी को करवट देकर लिटाएं

रोगी को करवट देकर लिटाएं। ऐसा करने से रोगी के मुंह से थूक, झाग या उल्टी बाहर निकल जाएगी।

उलटी होने के बाद अच्‍छा लगेगा

मुंह से निकल रहे झाग या थूक को एक कपड़े से साफ करते रहें। उलटी होने के बाद अच्‍छा लगेगा।

शुद्ध हवा आने दें

मरीज तक शुद्ध हवा आने दें। उसे ढके नहीं, इससे सांस लेने में परेशानी हो सकती है।

करवट लेकर लिटा दें

अगर दौरा पड़ने पर व्यक्ति गिर गया है, तो उसे करवट लेकर लिटा दें। इससे मुंह से झाग-थूक निकल जाएगा।

नई नई टिप्स पढ़ने के लिये कीजिए फालो

हर रोज नई नई टिप्स पढ़ने के लिये naidunia.com को फालो कीजिए।

घर के इन हिस्सों में भूलकर भी जूते-चप्पल न पहनकर जाएं