चेहरे का रंग पड़ रहा काला? इन 3 विटामिन की हो सकती हैं कमी


By Shivansh Shekhar09, Jan 2024 01:30 PMnaidunia.com

फेयरनेस क्रीम का यूज

यदि आप भी फेयरनेस क्रीम लगाकर गोरा होने का सोच रहे हैं तो यह ख्याल अपने दिल और दिमाग से पूरी तरह से निकाल दें।

स्किन होगा डैमेज

यह केवल इस वजह से नहीं कि आपका स्किन इससे डैमेज कर कैंसर के खतरे देती है बल्कि इसके लिए भी की आपके स्किन की डार्कनेस की वजह से कुछ विटामिन की कमी का संकेत होता है।

त्वचा वाले रोग

विटामिन बी12, विटामिन सी और विटामिन ई की कमी से संबंधित हाइपरपिगमेंटेशन गहरे रंग वाले त्वचा रोगों में अधिक आम बात है।

विटामिन ई है प्रभावी

हाइपरपिगमेंटेशन को कम करने के लिए विटामिन ई सबसे ज्यादा असरदार माना गया है। यह आपकी त्वचा को लचीला और स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है।

विटामिन सी के कारण

विटामिन सी टायरोसिनेस को नष्ट कर देता है, एक एंजाइम को विटामिन सी उत्पादन में सहायक करता है, इसलिए यह आपकी त्वचा को काला नहीं होने देता है।

विटामिन सी के कारण

विटामिन सी टायरोसिनेस को नष्ट कर देता है, एक एंजाइम को विटामिन सी उत्पादन में सहायक करता है, इसलिए यह आपकी त्वचा को काला नहीं होने देता है।

विटामिन-के के कारण

फोलिक एसिड विटामिन के बी कॉम्प्लेक्स का एक हिस्सा है और विटामिन बी12 की कमी से त्वचा का आकृतिक कालापन और यहां हाइपरपिगमेंटेशन तक भी होता है।

पूरा करना जरूरी

ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि आप विटामिन बी, सी और ई की कमी को शरीर में पूरा करें और आपकी स्किन खुद व खुद साफ हो जाएगी।

डिसक्लेमर

इस लेख में दी गई सभी जानकारियां एक सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

इस जूस से बाहर निकलेगा बैड कोलेस्ट्रॉल