क्या शौचालय में रुद्राक्ष पहनकर जाना चाहिए?


By Sahil30, Mar 2024 08:00 AMnaidunia.com

रुद्राक्ष की माला

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, रुद्राक्ष की उत्पत्ति भगवान शिव के आशुओं से हुई है। रुद्राक्ष की माला धारण करने के कई फायदे व्यक्ति को मिलते हैं।

रुद्राक्ष धारण करने के नियम

यदि आप रुद्राक्ष की माला धारण करते हैं तो कुछ नियमों का पालन जरूर करें। माना जाता है कि इनका पालन न करने से व्यक्ति को पाप लगता है।

शौचालय में पहनकर न जाएं

रुद्राक्ष पहनने वालों का सवाल होता है कि क्या रुद्राक्ष पहनकर शौचालय में जा सकते हैं। ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि शौचालय में रुद्राक्ष पहनकर गलती से भी नहीं जाना चाहिए।

शिवजी का होता है अपमान

रुद्राक्ष का संबंध भगवान शिव से होता है। इस वजह से कहा जाता है कि शोचालय में रुद्राक्ष पहनकर जाने से शिवजी का अपमान होता है।

घोर पाप लगता है

रुद्राक्ष धारण करने के दौरान गलियां करने से व्यक्ति को घोर पाप लगता है। इस वजह से सलाह दी जाती है कि रुद्राक्ष पहनकरक शौचाल में नहीं जाना चाहिए।

जीवन में होता है नुकसान

यह बात सही है कि रुद्राक्ष पहनने का फायदा इंसान को मिलता है, लेकिन इससे जुड़ी गलतियां करने का बुरा असर जीवन पर भी पड़ सकता है।

रुद्राक्ष पहनकर मांस न खाएं

माना जाता है कि रुद्राक्ष पहनकर व्यक्ति को मांस भूलकर भी नहीं खाना चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति पाप का भागी बन जाता है।

डिस्क्लेमर

रुद्राक्ष पहनने से जुड़ी जानकारी सामान्य मान्यता पर आधारित है। इसके जरिए हमारी तरफ से किसी तरह को कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

रुद्राक्ष से जुड़े नियमों के बारे में हमने बात की। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

मार्च के बाद खुलेगा 6 राशियों का भाग्य, दो योग का खुलेगा पिटारा