मार्च के बाद खुलेगा 6 राशियों का भाग्य, दो योग का खुलेगा पिटारा


By Shivansh Shekhar30, Mar 2024 06:00 AMnaidunia.com

वक्री चाल में बुध

कारोबार व नौकरी के कारक कहे जाने वाले हरे ग्रह बुध 2 अप्रैल को वक्री गति से मेष में चलेंगे और इसी गति के साथ वो 9 अप्रैल को मीन में जाएंगे।

होने वाली है युति

मीन राशि में बुध ग्रह के जाते ही शुक्र और सूर्य के साथ इनकी युति भी होने जा रही है। इसका असर देश दुनिया में देखने को मिल सकता है।

राजयोग का निर्माण

मीन राशि में शुक्र और बुध ग्रह की युति से लक्ष्मी नारायण योग वहीं, सूर्य और बुध के योग से बुधादित्य योग का सुपर संयोग बनने जा रहा है।

राशियों को लाभ

इस सुपर संयोग के बनने से कई राशियों के जीवन में खुशियां ही खुशियां आएंगी। साथ ही अटके हुए सारे काम भी जल्द ही पूरे होने की उम्मीद है।

मेष राशि के जातक

मेष राशि वालों को भी बुध की असीम कृपा हो सकती है। करियर के मोर्चे पर आपको अच्छी सफलता मिल सकती है। साथ ही दायरा बढ़ाने में सफल होंगे।

वृषभ राशि के जातक

लक्ष्मी नारायण योग और बुधादित्य योग के शुभ प्रभाव से वृषभ वालों को धन लाभ हो सकता है। एक नहीं अनेकों सोर्स से पैसे कमा सकते हैं।

सिंह राशि के जातक

सिंह राशि वालों के लिए यह समय सोने पर सुहागा से कम नहीं होगा। इस दौरान आप नया वाहन या प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं और पैसों का खजाना ला सकते हैं।

डिसक्लेमर

इस लेख में दी गई सभी जानकारियां एक सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

9 अप्रैल से ये राशियां हो जाएंगी धनवान