सावन का महीना शुरू हो चुका है। कुछ लोग सोमवार के दिन व्रत करते हैं। सवाल खड़ा होता है व्रत के दौरान कॉफी पीनी चाहिए या नहीं।
ज्योतिष के जानकारों का कहना है कि कॉफी या चाय पीने की मनाही नहीं होती है। शास्त्रों में कुछ भोजन को न खाने की सलाह व्रत के दौरान दी जाती है। इस लिस्ट में चाय या कॉफी का नाम शामिल नहीं है।
ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, सावन में व्रत रखने वालों को मांसाहार भोजन और अनाज का सेवन नहीं करना चाहिए। इन चीजों को खाने से व्रत का फल नहीं मिलता है।
व्रत में खानपान से जुड़े नियमों में चाय या कॉफी पीने की मनाही नहीं है। ऐसे में आप चाहे तो इन दोनों ही ड्रिंक का सेवन फास्ट के दौरान कर सकते हैं।
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कॉफी का सेवन खाली पेट करने से बचना चाहिए। व्रत में कॉफी पीने से पेट में गैस बनने जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
अगर आप कॉफी व्रत के दौरान पिएंगे तो ओवरऑल हेल्थ को भी नुकसान पहुंच सकता है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी हेल्थ कंडीशन के हिसाब से ही कॉफी का सेवन करें।
हेल्थ एक्सपर्ट्स खाली पेट या व्रत के दौरान कॉफी न पीने की सलाह देते हैं। अगर कॉफी पीने के बाद आपकी सेहत सही रहती है तो आप इसका सेवन भी कर सकते हैं।
इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। हमारी तरफ से इसकी पुष्टि करना संभव नहीं है।
यहां हमने जाना कि व्रत के दौरान कॉफी पीनी चाहिए या नहीं। इस तरह की अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ