गठिया मरीज के लिए चावल खाना कितना सही है?


By Arbaaj29, May 2025 03:00 PMnaidunia.com

गठिया के मरीजों को खानपान का खास ध्यान रखना चाहिए। खासकर, रोजाना खाने वाली चीजों का इस्तेमाल सोच समझ कर करना चाहिए।

गठिया की समस्या

यह जोड़ों से जुड़ी हुई समस्या है। गठिया के कई प्रकार होते है। इसके कारण शरीर के जोड़ों में तेज दर्द और लाइफस्टाइल पर बुरा असर पड़ता है।

गठिया में चावल

अक्सर गठिया के मरीज के दिमाग में यह सवाल रहता हैं कि चावल का सेवन करना चाहिए कि नहीं? चावल रोजाना कई जाने वाली चीज है।

सफेद चावल

अक्सर लोग सफेद चावल का सेवन करते हैं, लेकिन सफेद चावल का ग्लाइसेमिक इंडेक्स ज्‍यादा होता है, जो समस्या को बढ़ा सकता है। इसलिए, चावल सफेद का सेवन नहीं करना चाहिए।

ब्राउन चावल खाएं

अगर आप चावल खाना चाहते हैं, तो ब्राउन चावल खा सकते हैं। दरअसल, इस चावल में फाइबर, एंटी-ऑक्सीडेंट और ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है।

कितना और कब खाएं?

गठिया के मरीज को एक समय में 1 कटोरे से ज्यादा चावल नहीं खाना चाहिए। ब्राउन चावल भी हफ्ते में 2 या 3 बार तक ही खाना चाहिए।

सफेद और ब्राउन चावल

गठिया के रोगियों को सफेद चावल की जगह ब्राउन चावल खाना चाहिए। ब्राउन चावल में मौजूद तत्व शरीर के सूजन को कम करते हैं।

गठिया के मरीजों को सफेद चावल खाने से परहेज करना चाहिए। हेल्थ की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

छिपकली के काटने से क्या होता है?