गर्मियों में छिपकलियों का घर में दिखना एक आम बात है। इससे कई लोग डरते है और घर से उसे भगाने के लिए अलग-अलग तरीकों को अपनाते हैं।
कम ही लोगों को पता है कि घर के दीवारों पर शांति से चिपकी छिपकली काटती भी है। ऐसे में अगर छिपकली काट ले तो उससे क्या होता है? चलिए जानते हैं।
घर में दिखने वाली छिपकलियां सामान्य तौर पर जहरीली नहीं होती है। इनके काटने से काटने वाली जगह पर हल्का दर्द होता है।
घर में दिखने वाली छिपकली के काटने से शरीर में किसी भी तरह की जहर नहीं फैलता है। काटी हुई जगह पर हल्की सूजन हो सकती है।
अगर आपको छिपकली काट ले तो इससे प्रभावित जगह पर लालिमा आ सकती है। इससे घबराने की कोई बात नहीं है, यह समय के साथ कुछ दिनों में खत्म हो जाएगा।
छिपकली के काटी हुई जगह को अच्छे से साफ करें। काटी हुई जगह पर साबुन और पानी से अच्छी तरह से धोए। इससे उसके गड़े हुए दांत निकल जाते हैं।
छिपकली के काटने पर सामान्य तौर पर डॉक्टर के पास जाने की आवश्यकता नहीं होती लेकिन अगर आपको चिंता या इसके लक्षण गंभीर दिखें तो ऐसे में डॉक्टर से संपर्क करें।
छिपकली के काटने से ये होता है। इसी तरह की हेल्थ से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ