आज कैंसर महामारी बन चुकी है। सवाल यही है कि किन लोगों को कैंसर का ज्यादा खतरा है। जानिए डॉक्टरों की राय
डॉक्टर नितिन यश के मुताबिक, जो लोग नाइट शिफ्ट में काम करते हैं, उन्हें कैंसर की आशंका अधिक होती है। इसका कारण है नींद पूरी ना होना।
जो समय सीमा से अधिक धूम्रपान और अल्कोहल का सेवन करते हैं, आगे चलकर वे भी कैंसर की गिरफ्त में आ सकते हैं।
डॉक्टर आगे बताते हैं कि जो लोग शारीरिक श्रम कम करते हैं, एक स्थान पर लंबे समय तक बैठे रहते हैं, उन्हें भी कैंसर को जोखिम है।
बड़ी संख्या में कैंसर के केस ऐसे सामने आए हैं जहां असुरक्षित यौन संबंंध बनाए गए हों। महिला-पुरुषों में यह खतरा समान रूप से है।
जिन लोग का इम्यून सिस्टम यानी बीमारियों से लड़ने की ताकत कम होता है, वे भी आसानी से कैंसर का शिकार बन जाते हैं।
अशुद्ध खान पान भी कैंसर का कारण बनता है। इसलिए शुद्ध और सात्विक रूप से पका हुआ भोजन ही करना चाहिए।