खाने के स्वाद से जानें, आपका कौन सा ग्रह है कमजोर और कौन है मजबूत


By Sandeep Chourey10, Feb 2023 01:24 PMnaidunia.com

खानपान से ग्रहों का संबंध

क्या आप जानते हैं कि खाने पीने का संबंध भी ग्रहों से होता है। दरअसल यह हर व्यक्ति के ग्रहों के आधार पर उसका स्वाद की पसंद निर्धारित होती है।

रसेदार व मीठी चीजें

यदि कुंडली में शुक्र या चंद्रमा मजबूत होंगे तो व्यक्ति को रसेदार और मीठी चीजें पसंद आएगी। चंद्रमा का संबंध पानी वाले नारियल, लीची, तरबूज आदि से है।

मसालेदार चीजें

यदि जातक को तीखी और मसालेदार चीजें पसंद आती हैं तो इसका मतलब है कि उसका मंगल तेज है। ऐसे लोग तीखी चीजें खाना ज्यादा पसंद करते हैं।

मंगल ग्रह का संबंध

मंगल का संबंध लाल मिर्च, काली मिर्च, जायफल, लौंग, तीखे मसाले, सरसों का साग, कटहल, सोयाबीन से होता है।

सूर्य की मजबूत स्थिति

सूर्य का संबंध नारियल, खजूर, केसर, बड़ी इलायची से है। जिन लोगों की कुंडली में सूर्य मजबूत होता है, वे इन चीजों का खाना पसंद करते हैं।

बुध ग्रह का प्रभाव

बुध का संबंध सूरन, अदरक, पालक, बथुआ, मेथी, सीताफल, बैंगन, पान और गन्ने से है।

साबुत अनाज व गुरु ग्रह

गुरु का संबंध अनाज, हल्दी, सिंघाड़े से है। शुक्र का संबंध सभी फूलदार वनस्पति, जमीन के भीतर बढ़ने वाली सब्जियां, जैसे आलू, गाजर, प्याज से है।

शनि का संबंध

शनि का संबंध साबुत दालें, कसैले खट्टे स्वाद वाले फल आंवला, संतरा, बेलफल से है।

Benefits of Millets: मिलेट्स खाने के कई फायदे, कोलेस्ट्रोल, डायबिटिस रहेंगे दूर