रोजमर्रा की इन चीजों से हो सकता है कैंसर


By Prakhar Pandey2023-04-23, 15:51 ISTnaidunia.com

बीमारी

रोजमर्रा की जिंदगी में हम कई ऐसी चीजों का सेवन करते हैं जो हमारे शरीर के लिए हानिकारक हैं। आइए जानते हैं कि आखिर रोजमर्रा में प्रयोग आने वाली किन चीजों से होता हैं कैंसर।

कैंसर

जब आपके शरीर की सामान्य कोशिकाओं को नुकसान पहुंचते हैं या कोशिकाएं पुरानी हो जाती हैं फिर वो मर जाती हैं और उनकी जगह स्वस्थ कोशिकाएं ले लेती हैं। सेल्स का असामान्य तरीके से बढ़ना ही कैंसर का लक्षण हैं

लक्षण

शरीर में गांठ, जल्दी थकान लगना, वजन में बदलाव, ज्यादा वजन बढ़ना या घटना, स्किन में बदलाव आना हैं, घाव का जल्दी ठीक न होना हैं। यह सब कैंसर के लक्षण होते हैं।

मच्छर मारने की कॉइल

मच्छर मारने के लिए कॉइल में केमिकल्स मिलाए जाते हैं जिसका धुआं शरीर के लिए काफी खतरनाक होता हैं। इसकी सुगंध से गले में हल्की जलन होती हैं और आपको बहुत बीमार बना सकती हैं।

क्लीनिंग

घर में रखें क्लीनिंग प्रोडक्ट में अल्काइल फिनोल, ट्राइक्लोसन और टेट्राक्लोरोएथलिन जैसे केमिकल होते हैं जो हमारे हार्मोन की प्रक्रिया पर असर डालते हैं। यह ब्रेस्ट से जुड़े कैंसर का कारण भी बनता हैं।

प्लास्टिक

प्लास्टिक के बोतल में पानी पीना भी सेहत के लिए काफी हानिकारक होता हैं। प्लास्टिक के बजाय आप तांबे के बर्तन में पानी पीएं।

ज्यादा पका हुआ खाना

खाने को अधिक समय तक पकाने से सारे विटामिन और मिनरल निकल जाते हैं। ऐसे में अधिक पका हुआ खाना आपके लिए कैंसर का खतरा बढ़ा सकता हैं।

प्रोसेस्ड मीट

प्रोसेस्ड मीट के सेवन से पेट के कैंसर का खतरा पैदा हो सकता हैं। ऐसे में आपको प्रोसेस्ड मीट के सेवन से बचना चाहिए।

हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ

प्रेग्नेंसी में पिएं ये जूस रखेंगे आपको फ्रेश