Cancer: इन शुरुआती लक्षणों से पहचानिये कैंसर, शरीर में होंगे ऐसे बदलाव


By Navodit Saktawat2022-11-15, 22:34 ISTnaidunia.com

कैंसर के सौ से अधिक प्रकार

कैंसर सौ से अधिक प्रकार के होते हैं। जब शरीर में कोशिकाओं की असामान्य वृद्धि होती है तो इससे कैंसर होता है और अन्य ऊतकों पर भी आक्रमण करता है। यह शरीर के लगभग किसी भी हिस्से को प्रभावित कर सकता है।

सोते समय पसीना निकलना

यदि रात में सोते वक्त पसीना ज्यादा आता है, तो यह किसी दवा के शरीर में रिएक्शन या शरीर के अंदर किसी इंफेक्शन का संकेत है। यदि यह स्थिति लंबे समय तक बनी हुई है और पसीना ज्यादा निकल रहा है तो संभल जाएं।

बदन दर्द

लगातार पीठ में दर्द हो रहा हो, तो यह कोलोरेक्‍टल या प्रोस्‍टेट कैंसर का कारण हो सकता है। इसमें कमर के आस-पास की मांसपेशियों में भी दर्द होता है। बेवजह थकान महसूस हो रही है, तो यह भी कैंसर का लक्षण है।

वजन घटना

भूख कम लगना, ज्यादा खाना न खा पाना भी इसके लक्षण है। यदि बिना किसी कोशिश के शरीर का वजन चार-पांच किलो से ज्यादा कम हो जाए, तो इसे कैंसर के प्राथमिक लक्षण हो सकता है।

आंतों में समस्‍या होना

आंतों में सामान्‍य समस्‍या होना बड़ी बात नहीं, लेकिन अगर लगातार आंतों में समस्‍या है तो यह कोलेन या कोलोरेक्‍टल कैंसर का शुरुआती लक्षण हो सकता है। डायरिया और अपच की समस्‍या इसका लक्षण हैं।

लगातार खांसी

बिना किसी कारण से लगातार खांसी आये तो यह लंग कैंसर का शुरुआती लक्षण हो सकता है। कोल्‍ड और फ्लू के अलावा धूम्रपान करने वालों को खांसी आना आम बात हैं लेकिन खांसी के साथ खून भी आए, तो डॉक्टर से बात करें।

सीने में जलन होना

अपच भी आम समस्या हैं। यह तब होता है जब ज्यादा खाना या मसालेदार खाना खा लिया जाए। लेकिन लगातार सीने में जलन और अपच की शिकायत हो तो ये लक्षण चिंता का कारण बन जाते हैं।

Tulsi Puja: तुलसी पूजा के हैं बहुत फायदे, जानिए इसके मुरझाने की वजह