आज से दो दिन बाद यानी 22 मार्च को आईपीएल का शंखनाद होने जा रहा है। इस बड़े स्टेज के लिए सभी 10 टीमों ने अपनी कुर्सी की पेटी बांध ली है।
इस बड़े लीग का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ चेन्नई में खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
इस वर्ष खासकर तीन कप्तान ऐसे हैं जिनकी अग्नि परीक्षा होने वाली है। इन कप्तानों में शुभमन गिल (गुजरात टाइटंस), श्रेयस अय्यर (केकेआर) और ऋषभ पंत (डीसी) शामिल हैं।
इसमें सबसे पहले लोगों की नजर दिल्ली कैपिटल के कप्तान ऋषभ पंत पर होगी, क्योंकि पिछले बर्ष चोट के कारण वो बाहर थे। लेकिन इस बार उनकी बतौर कप्तान कड़ी परीक्षा होगी।
ऐसा लग रहा था कि ऋषभ पंत को फिट होने में दो साल लगेंगे और इस आईपीएल से भी बाहर रहेंगे। लेकिन 14 महीने में उन्होंने वापसी कर ली है।
मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ज्यादातर बैक इंजरी से जूझते रहते हैं। हाल ही में यह रिपोर्ट आई है कि वह आईपीएल की शुरुआती कुछ मैचों से बाहर रह सकते हैं।
इस सीजन गुजरात के कप्तान बने शुभमन गिल पर काफी दबाव होगा। हार्दिक ने पिछले दोनों सीजन टीम को फाइनल में पहुंचाया, जिसमें 1 जीता भी था।
ऐसे में शुभमन पर पूरी तरह से प्रेशर होगा। साथ ही उनके साथ बड़ी दिक्कत यह है कि मोहम्मद शमी आईपीएल से बाहर हैं, राशिद खान को इंजरी है और हार्दिक भी टीम में नहीं हैं।