IPL 2024 में इन 3 कप्तानों की होगी असली परीक्षा


By Shivansh Shekhar20, Mar 2024 04:30 PMnaidunia.com

IPL 2024 का आगाज

आज से दो दिन बाद यानी 22 मार्च को आईपीएल का शंखनाद होने जा रहा है। इस बड़े स्टेज के लिए सभी 10 टीमों ने अपनी कुर्सी की पेटी बांध ली है।

कब है पहला मैच?

इस बड़े लीग का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ चेन्नई में खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

कप्तानों की अग्नि परीक्षा

इस वर्ष खासकर तीन कप्तान ऐसे हैं जिनकी अग्नि परीक्षा होने वाली है। इन कप्तानों में शुभमन गिल (गुजरात टाइटंस), श्रेयस अय्यर (केकेआर) और ऋषभ पंत (डीसी) शामिल हैं।

लौटे हैं ऋषभ पंत

इसमें सबसे पहले लोगों की नजर दिल्ली कैपिटल के कप्तान ऋषभ पंत पर होगी, क्योंकि पिछले बर्ष चोट के कारण वो बाहर थे। लेकिन इस बार उनकी बतौर कप्तान कड़ी परीक्षा होगी।

लंबे समय बाद वापसी

ऐसा लग रहा था कि ऋषभ पंत को फिट होने में दो साल लगेंगे और इस आईपीएल से भी बाहर रहेंगे। लेकिन 14 महीने में उन्होंने वापसी कर ली है।

श्रेयस अय्यर की फिटनेस

मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ज्यादातर बैक इंजरी से जूझते रहते हैं। हाल ही में यह रिपोर्ट आई है कि वह आईपीएल की शुरुआती कुछ मैचों से बाहर रह सकते हैं।

गिल पर होगा दबाव

इस सीजन गुजरात के कप्तान बने शुभमन गिल पर काफी दबाव होगा। हार्दिक ने पिछले दोनों सीजन टीम को फाइनल में पहुंचाया, जिसमें 1 जीता भी था।

क्या जिताएंगे कप?

ऐसे में शुभमन पर पूरी तरह से प्रेशर होगा। साथ ही उनके साथ बड़ी दिक्कत यह है कि मोहम्मद शमी आईपीएल से बाहर हैं, राशिद खान को इंजरी है और हार्दिक भी टीम में नहीं हैं।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

ये रही हैं आईपीएल की सबसे फिसड्डी टीमें