आइए जानते है कि वजन घटाने में कैसे मददगार होता हैं कार्बोहाइड्रेट और इसके सेवन से क्या फायदे होते हैं।
वजन घटाने के लिए लोग कार्ब्स के सेवन से बचते हैं। लेकिन क्या आपको पता हैं कि कार्बोहाइड्रेट हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी होता है और इससे हमारी बॉडी को काम करने की एनर्जी मिलती हैं।
अगर आप वजन घटा भी रहे हैं तो कार्ब्स का सेवन जरूर करें, आप अपने डाइट में 100-150 ग्राम कार्ब्स का सेवन कर सकते हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक बींस, दाल, दही, पनीर, ब्राउन राइस, ओट्स, गाजर,संतरा और सेब में कार्ब्स की अच्छी मात्रा मिलती है।
कार्ब्स के सेवन से आपका शुगर लेवल कंट्रोल होता है और शरीर को जरूरी एनर्जी भी मिलती हैं।
अपने खानपान में अगर आप कार्ब्स को शामिल करते हैं तो इससे आपको लंबे समय तक पेट भरा हुआ महसूस होगा और आप ओवरइटिंग से भी बचे रहेंगे।
कार्ब्स शरीर में मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है और फैट को दूर करते है इसके चलते हमें कैलोरी कम करने में काफी मदद मिलती हैं।
अगर आप कार्ब्स का सेवन करना चाहते हैं तो फ्रेश कार्ब्स जैसे कि फल, सब्जियां और डेयरी प्रोडक्ट का सेवन करें। इससे आपको समय के साथ अच्छे परिणाम मिलेंगे।
एक्सरसाइज करना सबसे जरूरी चीज और ये बिना कार्ब्स के सेवन के संभव नहीं हैं। इसलिए अगर आप सुबह और शाम कसरत करते हैं तो कार्ब्स का सेवन जरूर करें।