बेली फैट कम करने के लिए पिएं हरे मसाले का पानी


By Arbaaj31, Jul 2024 01:22 PMnaidunia.com

आजकल अधिकतर लोग गलत खान पान का सेवन करते है, जोकि सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है। इसके कारण शरीर में चर्बी भी जम जाती है, जिसके वजह से बॉडी का शेप खराब नजर आता है।

किचन का मसाला

खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिए मसालों का इस्तेमाल किया जाता हैं। किचन में मौजूद मसाले बैली फैट को कम करने में कारगर साबित होते है।

हरे मसाले का पानी

किचन में मौजूद 1 हरा मसाला बैली फैट को कम कर सकता है। यह हरा मसाला सेहत को अन्य फायदे भी पहुंचाता है।

इलायची का पानी

पेट की चर्बी को दूर करने के लिए इलायची का पानी पीना काफी फायदेमंद होता है। दरअसल, इलायची में हाई फाइबर और एंटी-ऑक्सीडेंट पाया जाता है।

ऐसे बनाएं पानी

इसका पानी बनाने के लिए इलायची के छिलके और बीज को अलग-अलग कर लें। रात को बीज और छिलके को पानी में रख दें। रात भर उसे भीगने दें।

दूसरा तरीका

इलायची पानी बनाने का दूसरा तरीका है कि आप 1 गिलास गुनगुने पानी के साथ आधा चम्मच इलायची पाउडर लें।

कब पिएं इलायची पानी?

पेट की चर्बी कम करने के लिए इलायची का पानी रोज खाली पेट 1 गिलास पीना चाहिए। इलायची का पानी पीने के लिए दोनों में से किसी भी एक तरीके को अपना सकते है।

इलायची का पानी चर्बी को कम करने में कारगर होता है। हेल्थ की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

इन 7 गलतियों से हमेशा फूला रहता है पेट