नवमीं व अष्‍टमी को उपाय कर आप भी पाएं सुख-समृद्धि


By Dheeraj Bajpai27, Mar 2023 03:40 PMnaidunia.com

समृद्धि के लिए

माता के मंदिर में जाकर मूर्ति के सामने एक पान के पत्ते पर केसर, इत्र व घी मिलाकर स्वास्तिक बनाएं ।अब उस पर कलावा लपेटकर एक सुपारी रखें।

पैसों की तंगी के लिए

माता का ध्यान कर घर के मंदिर में गाय के गोबर के उपले पर पान, लौंग, कर्पूर, व इलायची गूगल के साथ ही कुछ मीठा डालकर माता को धुनी (हवन) दें ।

रुकावटें दूर करने के लिए

माता के मंदिर में पान बीड़ा चढ़ाएं। इस पान में कत्था, गुलकंद, सौंफ, नारियल का भूरा और कतरी के साथ ही लौंग का जोड़ा रखें । सुपारी व चूना न डालें।

व्यापार वृद्धि के लिए

किसी भी देवी मंदिर में जाकर अपनी गलतियों के लिए माफी मांगें। माता को पान का बीड़ा चढ़ाएं और नौ मीठे पान कन्याओं को दान करें।

बुरी नजर से बचने के लिए

माता के मंदिर में पान रखकर नजर लगे व्यक्ति को पान में गुलाब की सात पंखुड़ियां रखकर खिलाएं। नजर दोष दूर होगा ।

आकर्षण शक्ति बढ़ाने के लिए

पान के पत्ते की जड़ को माता भुनेश्वरी का ध्यान करते हुए घिसकर तिलक लगाएं ऐसा करने से आपकी आकर्षण शक्ति बढ़ने लगेगी।

पति-पत्‍नी में अनबन हो तो

नवमी की रात चंदन और केसर पाउडर मिलाकर पान के पत्ते पर रखें । फिर दुर्गा माताजी की फोटो के सामने बैठ कर चंडी स्तोत्र का पाठ करें। रोजाना इस पाउडर का तिलक लगाएं ।

हर रोज नई नई टिप्स पढ़ने के लिये

हर रोज नई-नई हेल्थ टिप्स पढ़ने के लिये naidunia.com को फालो कीजिये।

ओरछा में राजा राम को सलामी देती है पुलिस