चैत्र नवरात्रि का त्योहार देश के अलग-अलग हिस्सों में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसमें मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है।
ऐसी मान्यता है कि दुर्गा महाष्टमी का व्रत करने से सारे दुख और शोक का नाश हो जाता है और धन-दौलत की प्राप्ति होती है।
यदि आपको धन की हानि हो रही है, मां लक्ष्मी की कृपा आपके ऊपर नहीं हो रही है तो अष्टमी की रात को किया गया टोटका असरदार हो सकता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, माता पार्वती, मां लक्ष्मी और सरस्वती के तीनों स्वरूपों को मिलाकर मां दुर्गा का आगमन हुए है।
इस वर्ष महा अष्टमी 15 अप्रैल 2024 को मनाया जाएगा। नवरात्रि में जौ का इस्तेमाल भी किया जाता है। जिन्हें आर्थिक समस्या हो रही है उन्हें जौ से उपाय करना चाहिए।
जौ में माता लक्ष्मी निवास करती हैं, ऐसे में दुर्गा अष्टमी को आर्थिक समस्या से छुटकारा पाने के लिए रात में सोने से पहले एक मुठ्ठी जौ लेकर लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें।
इसके साथ ही दुर्गा अष्टमी के दिन जौ का दान ब्राह्मण को जरूर करें। ऐसे करने से धन की वृद्धि होती है, और आपकी किस्मत चमकने लगती है।
इस लेख में दी गई सभी जानकारियां एक सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।